पाकिस्तान: पोलियो टीम के साथ चल रहे 2 पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने मारी गोली
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

इस्लामाबाद, 17 अगस्त: पाकिस्तान (Pakistan) खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के टैंक जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को पोलियो टीकाकरण दल के साथ चल रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. समाचार एजेंसी डीपीए ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना मंगलवार को टैंक जिले में डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान के दौरान हुई.उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.सोमवार को प्रांतीय सरकार ने पांच साल तक के दस लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया. यह भी देखें :Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत, 26 जख्मी, PM शहबाज शरीफ ने जताया दुख

पाकिस्तान लगभग एक साल तक पोलियो मुक्त रहा, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हिंसा प्रभावित प्रांत से 14 नए मामले सामने आए हैं.पाकिस्तान दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है, जहां पोलियो के नए मामले अभी भी सामने आ रहे हैं, हालांकि 2014 में 306 की तुलना में प्रभावित बच्चों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

अलकायदा से जुड़े आतंकवादी अक्सर पाकिस्तान में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करते हैं.दर्जनों वैक्सीन हैंडलर और सुरक्षा अधिकारी पहले भी आतंकवादियों द्वारा मारे जा चुके हैं.वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर जासूसों के रूप में काम करने का आरोप लगाते हैं और दावा करते हैं कि पोलियो वैक्सीन का उद्देश्य मुस्लिम लड़कों को नपुंसक और लड़कियों को बांझ बनाना है.