पाकिस्तान ने अब लाहौर-दिल्ली बस सेवा पर लगाई रोक, जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाहट में लगातार उठा रहा कदम

पाकिस्तान ने शुक्रवार को पाक-भारत बस सेवा पर रोक लगाने की घोषणा की. पाकिस्तान सरकार में संचार मंत्री मुराद सईद ने कहा कि पाक-भारत बस सेवा पर रोक को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने लाहौर से नई दिल्ली तक चलने वाली बस सेवा पर रोक लगा दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को पाक-भारत बस सेवा (Pakistan-India Bus Service) पर रोक लगाने की घोषणा की. पाकिस्तान सरकार में संचार मंत्री मुराद सईद (Murad Saeed) ने कहा कि पाक-भारत बस सेवा पर रोक को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने लाहौर (Lahore) से नई दिल्ली तक चलने वाली बस सेवा पर रोक लगा दी है. इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को ही थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने की घोषणा की थी. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने की घोषणा की और कहा कि शुक्रवार की देर रात अंतिम ट्रेन भारत के लिए रवाना होगी. यह जानकारी आधिकारिक एपीपी संवाद समिति ने दी.

एजेंसी ने रेल मंत्री के हवाले से कहा, ‘जब तक मैं रेल मंत्री हूं थार और समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द रहेंगी.' थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार की रात को चलती है. उससे पहले यह सेवा 41 वर्षों तक स्थगित रही थी. थार एक्सप्रेस राजस्थान सीमा के आर-पार रहने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय रही है और उन पाकिस्तानी हिंदुओं की भी पसंदीदा रही है जो भारत आना चाहते थे. यह भी पढ़ें- 76 भारतीय, 41 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस, अटारी में फंसे थे यात्री

इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था जिसके बाद भारतीय चालक दल का एक सदस्य और गार्ड ट्रेन लेकर अटारी पहुंचे और फिर ट्रेन को यहां लेकर आए थे.

Share Now

\