पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं गाएंगे अमेरिकन रैपर पिटबुल, फैंस से मांगी माफी

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आगाज आज होने वाला है. लेकिन इससे पहले क्रिकेट लवर्स को एक जोरदार झटका लगा. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रही पीएसएल (PSL) की ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिकन मशहूर रैपर पिटबुल (Pitbull) नहीं गाएंगे.

पिटबुल (Photo Credits: Getty)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग (पीएसएल) का आगाज आज होने वाला है. लेकिन इससे पहले क्रिकेट लवर्स को एक जोरदार झटका लगा. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रही पीएसएल (PSL) की ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिकन मशहूर रैपर पिटबुल (Pitbull) नहीं गाएंगे. सभी फैंस को पिटबुल के परफॉर्मेंस का लंबे समय से इंतजार था.

जानकारी के मुताबिक पिटबुल ने आयोजकों को इसकी जानकारी आज सुबह ही दी. 38 साल के पिटपुल ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो जारी किया. उन्होंने इसके पीछे विमान में आई तकनीकी खराब को वजह बताया है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिटबुल के ट्वीट को रीट्वीट किया. जिससे फैंस मायूस हो गए.

ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके मशहूर सिंगर ने फैंस से माफी मांगते हुए अगले सीजन में आने का वादा किया है. उनका कहना था, ‘ मैने और पीसीबी ने वक्त पर दुबई पहुंचने की हर संभव कोशिश की लेकिन यह मुमकिन नहीं सकेगा. मैं अपने दिल की गहराइंयों से फैसे से माफी मांगता हूं.’

गौरतलब हो कि साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सिलसिला रूक गया था. बीते दौर में हालांकि कुछ टीमों ने वहां क्रिकेट खेली है लेकिन कोई बड़ी टीम अभी भी पाकिस्तान नहीं गई है. पाकिस्तान ने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान सुपर लीग के दो सत्र के फाइनल के साथ देश में विश्व एकादश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों के खिलाफ मैचों का आयोजन किया.

Share Now

\