पाक नेता की इमरान खान की आलोचना, कहा- दुनियाभर में पाकिस्‍तान के लिए भीख मांग रहे हैं पीएम, राजनीति का बिल्कुल भी तजुर्बा नहीं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credits: Instagram)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने देश को वित्तीय संकट से उभारने के लिए दुनिया भर से कर्ज मांग रहें हैं. इमरान खुले तौर पर पाक के लिए फंड मांग रहें हैं. उनकी इस नीती से अब खुद उनके देश के नेता उन्हें खरी-खोटी सुना रहें हैं और उनकी आलोचना कर रहें हैं. सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह (Murad Ali Shah) का कहना है कि प्रधानमंत्री इमरान खान दुनियाभर के देशों से आर्थिक मद के लिए भीख मांग रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समां टीवी पर एक डिबेट के दौरान उन्होंने कहा कि इमरान खान दुनियाभर में भीख मांग रहे हैं. जिन लोगों को राजनीति का बिल्कुल भी तजुर्बा नहीं है, आज वह सरकार में बने बैठे हैं जिसका नुकसान मुल्क को हो रहा है.

बता दें कि 5 जनवरी को ही यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने 6.2 बिलियन डॉलर की मदद करने का ऐलान किया है. यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान अपने पाकिस्तानी दौरे पर इसका ऐलान करेंगे. इस पैकेज में 3 बिलियन डॉलर के नकद जमा के अलावा, स्थगित भुगतान पर 3.2 बिलियन डॉलर की तेल आपूर्ति शामिल है. इस पैकेज से पाकिस्तान को तेल और गैस आयात पर 7.9 बिलियन डॉलर की बचत करने में मदद मिलेगी. जो संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से लगभग 12 बिलियन डॉलर के वार्षिक तेल आयात बिल का 60 प्रतिशत होगा. पाकिस्तान, कतर के साथ भी गैस की कीमतों में कमी करने के लिए बातचीत कर रहा है.

यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान खरीदेगा T-90 सहित 600 अन्य युद्धक टैंक, भारतीय सीमाओं पर करेगा तैनात

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब से सत्ता में आए हैं वह लगातार कह रहे हैं कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. इसके लिए खान यूएई, सऊदी अरब, कतर, चीन और अमेरिका जैसे देशों से मदद मांग चुके हैं. हालांकि, इनमें अमेरिका से पाकिस्तान को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. इसके विपरीत अमेरिका पाकिस्तान को कई झटके अलग से दे चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी सरकार को फटकार भी चुके हैं. हालांकि इमरान खान ने ट्रंप के इस बयान पर तीखा पलटवार भी किया था.