कंगाल पाकिस्तान को बचाने के लिए IMF ने रखी ये बड़ी शर्त, जनता पर और बढेगा महंगाई का बोझ

पाकिस्तान खुद को संकट से निकालने के लिए आईएमएफ से 8 अरब डॉलर का कोष चाहता है. पाकिस्तान भुगतान संतुलन के संकट से जूझ रहा है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था के डगमगाने का खतरा लगातार बना हुआ है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credits: Instagram)

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है और उसे पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) की दोहरी मानसिकता के चलते वैश्विक स्तर पर उसे व्यापार नहीं मिल पा रहा है. जिससे देश के भीतर महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कंगाल पाकिस्तान (PAK) को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) एक शर्त रखी है जिसके मुताबिक दो वर्षों में पाकिस्तान (Pakistan) को 700 अरब रुपये का टैक्स छूट वापस लेना होगा.

खबर यह भी है कि आईएमएफ (IMF) के शर्त पर पाकिस्तान (Pakistan) ने सहमति दे दी है. टैक्स छूट वापस लेने से पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई और आसमान पर पहुंच जाएगी. डॉन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) दो वर्ष में 700 अरब रुपये का टैक्स छूट वापस लेगा. आईएमएफ (IMF) का कहना है कि पाकिस्तान (Pakistan) के इस कदम से बिजली और गैस की कीमतें बढ़ेंगी. इससे पाक में और महंगाई बढ़ेगी. यह भी पढ़े-कंगाल पाकिस्तान को क्या डूबने से बचा पाएगा IMF का ये अर्थशास्त्री, इमरान खान ने बनाया केंद्रीय बैंक का गवर्नर

ज्ञात हो कि बुधवार को अपनी चर्चाओं के दौरान, दोनों पक्षों ने अगले वित्त वर्ष, 2019-20 के लिए लगभग 11 बिलियन डॉलर का फाइनेंसिंग गैप किया. इसके तहत, सरकार 2019-20 के बजट में 350 अरब रुपये के आसपास विभिन्न करों में दी गई छूट वापस लेना शुरू कर देगी.

दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि पाकिस्तान (Pakistan) अगले बजट में उपभोक्ताओं के लिए बिजली और गैस की कीमतें बढ़ाएगा.

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) खुद को संकट से निकालने के लिए आईएमएफ (IMF) से 8 अरब डॉलर का कोष चाहता है. पाकिस्तान (Pakistan) भुगतान संतुलन के संकट से जूझ रहा है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था के डगमगाने का खतरा लगातार बना हुआ है.

गौरतलब है कि इससे पहले इमरान खान (Imran Khan) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईएमएफ (IMF) में काम कर रहे पाकिस्तानी (Pakistan) अर्थशास्त्री को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) का नया गवर्नर नियुक्त किया है. पीएसबी (PSB) देश का केंद्रीय बैंक है. यह नियुक्ति ऐसे समय की गई है जबकि पाकिस्तान (Pakistan) आईएमएफ (IMF) के साथ अरबों डॉलर के राहत पैकेज के लिए बातचीत कर रहा है.

Share Now

\