Terrorist Attack Averted: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला टला, 10 आतंकवादी गिरफ्तार, विदेशी लोगों पर करना चाहते थे अटैक

पाकिस्तान में पुलिस ने एक बड़ा आतंकी हमला टालते हुए 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी चीनी नागरिकों सहित विदेशी लोगों पर हमले की साजिश रच रहे थे और पंजाब प्रांत में मुहर्रम जुलूस को बाधित करने की योजना बना रहे थे.

Terrorist Attack (Photo Credit : Twitter)

लाहौर, 28 जुलाई: पाकिस्तान में पुलिस ने एक बड़ा आतंकी हमला टालते हुए 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी चीनी नागरिकों सहित विदेशी लोगों पर हमले की साजिश रच रहे थे और पंजाब प्रांत में मुहर्रम जुलूस को बाधित करने की योजना बना रहे थे.

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने प्रांत के लाहौर, अटक, सरगोधा, गुजरांवाला, मुल्तान और डेरा गाजी खान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियानों में गिरफ्तारियां कीं. Sex Scandal: छात्राओं के 5500 अश्लील वीडियो वायरल! पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में सबसे बड़ा ड्रग्स-सेक्स स्कैंडल

सीटीडी ने एक बयान में कहा, “पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर चीनी नागरिकों समेत अन्य विदेशी लोगों पर होने वाले बड़े आतंकी हमले को टाल दिया.”

बयान के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादी प्रतिबंधित संगठनों तहरीक तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी), दाएश(आईएसआईएस), सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान और लश्कर झांगवी(एलईजे) से संबंधित हैं.

आतंकवादियों के कब्जे से छह हथगोले, एक आईईडी, 893 ग्राम विस्फोटक, सात डेटोनेटर्स आदि के साथ प्रतिबंधित संगठनों का साहित्य बरामद हुआ.

बयान में कहा गया,'' आतंकवादी प्रांत में मुहर्रम के जुलुस को बाधित करने के साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थानों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाना चाहते थे.''

संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\