Pakistan: पीएम इमरान खान ने कहा- चुनाव का ऐलान होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से संपर्क क्यों किया
इमरान खान (Photo: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सोमवार को विपक्ष (Opposition) से सवाल किया कि नए चुनावों की घोषणा के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा क्यों खटखटाया. इमरान की टिप्पणी सोमवार को एक लाइव सवाल-जवाब सत्र के दौरान आई, जिसमें उन्होंने चुनाव से भागने के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष पीटीआई की लोकप्रियता से डरता है. Pakistan: इमरान खान का बड़ा ऐलान, आज रात इस्लामाबाद रेड जोन के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन, लोगों से की इकट्ठा होने की अपील

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "जब चुनावों की घोषणा कर दी गई, तब विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में क्या कर रहा था? विपक्ष एक एनआरओ 2 चाहता है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक संसद में ऐसे लोग नहीं होंगे, जो वास्तव में देश की बेहतरी के बारे में सोचते हैं, तब तक देश विकास की ओर नहीं बढ़ेगा. खान ने कहा, "हम इस बार दूरदर्शी लोगों को टिकट देंगे. हमें नहीं पता था कि चुनाव कैसे लड़ना है, लेकिन अब हम कर सकते हैं."

उन्होंने कहा कि सदस्यों को खरीदकर सरकार बनाना लोकतंत्र को नकारने जैसा है. खान ने आगे कहा कि विपक्ष साढ़े तीन साल से कह रहा है कि सरकार विफल हो गई है और सरकार 'चुनी हुई' है.

उन्होंने कहा, "हमने विपक्ष के अनुरोध पर चुनावों की घोषणा की है." इमरान ने सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 'बाहरी साजिश' रची जाने का जिक्र करते हुए लोगों से सोमवार को रेड जोन के बाहर विरोध करने का आग्रह किया.