करतारपुर कॉरिडोर की बैठक से पहले पाक पीएम इमरान खान ने की खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला से मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करतारपुर कॉरिडोर पर भारत पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल की बैठक से पहले पाक पीएम इमरान खान ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की है.

इमरान खान ने की खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला से मुलाकात (Photo-Facebook)

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वाघा बॉर्डर पर अहम बैठक से पहले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने खालिस्तानी नेता गोपाल चावला (Gopal Singh Chawla) से मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करतारपुर कॉरिडोर पर भारत पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल की बैठक से पहले पाक पीएम इमरान खान ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की है. बता दें कि गुरुवार को होने वाली अहम बैठक में भारत और पाकिस्तान कॉरिडोर पर एक समझौते का मसौदा पर अंतिम मुहर लगनी है.

बता दें कि इससे पहले पिछले साल करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के शिलान्यास समारोह के दौरान नवजोत सिद्धू पाकिस्तान गए थे और वे इस दौरान गोपाल सिंह चावला से मिले थे. इसे लेकर देश भर में हंगामा हुआ और सिद्धू की काफी किरकिरी हुई थी. यह भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो का इमरान खान पर बड़ा हमला, कहा- पाक में आतंकवादी संगठनों पर रोक नहीं, खुले घूम रहे हैं आतंकी

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर स्थित इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर बैठक करेंगे. इस बैठक में करतारपुर कॉरिडोर के तौर तरीकों को अंतिम रूम देने के लिए चर्चा होगी. एसजीपीसी सहित कई सिख संगठनों ने यह मांग उठाई है. करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण से सिखों का 70 साल का लंबा इंतजार खत्म होगा. भारत सितंबर तक डेरा बाबा नानक में 190 करोड़ की लागत से यात्री टर्मिनल का निर्माण करेगा, जो 15 हजार सिख तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा तोहफा होगा और भारत के लोग बिना वीजा करतारपुर कॉरिडोर जा सकेंगे.

कौन है गोपाल सिंह चावला 

गोपाल सिंह चावला एक खालिस्तानी आतंकी है. चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का जनरल सेक्रेटरी है. चावला ग्लोबल आतंकवादी हाफिज सईद का सहयोगी भी मना जाता है. जांच एजेंसियों की एक बैठक में पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला को लेकर कई सूचनाएं साझा की गई थीं. इसमें कहा गया कि चावला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद के साथ मिलकर पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है.

Share Now

\