Pakistan: महिलाओं के विकास के लिए सरकार उठाएगी हर कदम- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा और रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी.

Pakistan: महिलाओं के विकास के लिए सरकार उठाएगी हर कदम- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
(Photo Credits Facebook)

इस्लामाबाद, 9 मार्च : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा और रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी.

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में कहा, "हमारी सरकार महिलाओं के अधिकार, उनकी सुरक्षा, शिक्षा और प्रगति के समान अवसरों के लिए कदम उठाना जारी रखेगी." समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश को समाज में महिलाओं की स्थिति उठाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. इतिहास गवाह है कि महिलाओं की रचनात्मक भूमिका के बिना मानव समाज में प्रगति संभव नहीं थी. यह भी पढ़ें : America Flu: अमेरिका में फ्लू से 100 से अधिक बच्चों की मौत

पाकिस्तानी महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए शरीफ ने कहा कि सरकार उन्हें समाज के निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका के लिए समान अवसर प्रदान करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता महिलाओं को समान अधिकार व अवसर प्रदान करना है.

उन्होंने कहा, ''अतीत में महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने और उनकी सुरक्षा के लिए न केवल कानून बनाए गए बल्कि उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए नीतिगत उपाय भी किए गए.'' शरीफ ने कहा कि नागरिक समाज, मीडिया और सरकार को महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा और महिलाओं के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आना होगा.


संबंधित खबरें

International Women's Day: घर में गरीबी के चलते बहनों ने बेचीं चाय, अपने मेहनत के बल पर पढ़ाई कर 10वीं की परीक्षा में लाए 80 फीसदी नंबर

International Women's Day: पद्मश्री से सन्मानित झारखंड की चामी मुर्मू ने तीन दशक में लगाए 30 लाख पेड़

International Women's Day: मध्य प्रदेश के सतना जिले में डॉक्टर बेटी कहीं जानेवाली डॉ. स्वप्ना वर्मा बीमारी पर जीत हासिल करने की मुहिम में जुटी

International Women's Day: देश की महिलाओं के नेतृत्व में चल रहें है आठ हजार स्टार्टअप

\