India-Pakistan Trade: इमरान खान की सरकार का यू-टर्न, भारत से चीनी और कपास नहीं खरीदेगा पाकिस्तान- रिपोर्ट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर यू-टर्न मारा है. दरअसल, पाकिस्तान ने भारत से चीनी और कपास की खरीदारी को लेकर जो फैसला किया उसे उसने वापस ले लिया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) के उस प्रस्ताव को फेडरल कैबिनेट ने खारिज कर दिया है जिसमें भारत से कपास और चीनी आयात करने का फैसला किया गया था.

इमरान खान (File Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर यू-टर्न मारा है. दरअसल, पाकिस्तान ने भारत (India) से चीनी और कपास (Sugar and Cotton) की खरीदारी को लेकर जो फैसला किया उसे उसने वापस ले लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया है कि आर्थिक समन्वय समिति (Economic Coordination Committee) के उस प्रस्ताव को फेडरल कैबिनेट (Federal Cabinet) ने खारिज कर दिया है जिसमें भारत से कपास और चीनी आयात (Import) करने का फैसला किया गया था. यह भी पढ़ें- भारत के बिना नहीं चल सका पाकिस्तान का काम, महंगाई से बेहाल होकर दे दी व्यापार करने की मंजूरी, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से था बंद.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक समन्वय समिति द्वारा पड़ोसी देश भारत से कपास और चीनी के आयात को हरी झंडी मिलने के एक दिन बाद यह फैसला पलटा गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने साल 2019 में कश्मीर को लेकर तनाव बढ़ने के मद्देनजर पड़ोसी देश से अपने आयात पर पाबंदी लगा दी थी.

ANI का ट्वीट-

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध पांच अगस्त 2019 के बाद से निलंबित था. भारत के जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के निर्णय के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो गया था.

Share Now

\