पाकिस्तान ने किया दावा, कहा- एक भारतीय जासूस को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब प्रांत से एक 'भारतीय जासूस' को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि जासूसकी पहचान राजू लक्ष्मण के तौर पर हुई है, जिसे डेरा गाजी खान जिले के राखी गज इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान (फाइल फोटो)

लाहौर : पाकिस्तान (Pakistan) पुलिस ने पंजाब (Punjab) प्रांत से एक 'भारतीय जासूस' को गिरफ्तार करने का दावा किया है. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से कहा कि उन्होंने एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) को गिरफ्तार किया है, जिसने जासूस होने की बात स्वीकार की है.

पुलिस ने कहा कि जासूसकी पहचान राजू लक्ष्मण (Raju Laxman) के तौर पर हुई है, जिसे डेरा गाजी खान (D G Khan) जिले के राखी गज इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण को बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत से डीजी खान में दाखिल होते समय गिरफ्तार किया गया.

Share Now

\