Pakistan Blast: शिया समुदाय के धार्मिक जुलूस को निशाना बनाकर किया गया विस्फोट, 3 मरे, 50 जख्मी
पाकिस्तान में धार्मिक जुलूस के दौरान ब्लास्ट (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार को शिया मुसलमानों (Shia Muslims) के धार्मिक जुलूस (Procession) को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हुो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर इलाका सील कर दिया है और जांच चल रही है. Pakistan: पेशावर में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने के लिए 31 अफगान शरणार्थी गिरफ्तार

पूर्वी पंजाब (Punjab) प्रांत के रूढ़िवादी शहर बहावलनगर (Bahawalnagar) में यह विस्फोट हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में घटनास्थल पर घायल अनेक लोग मदद का इंतजार करते दिख रहे हैं.

एक शिया नेता खावर शफकत (Khawar Shafqat) ने एक बयान में बम विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी. शफकत के मुताबिक धमाका उस वक्त हुआ जब मुहाजिर कॉलोनी के भीड़भाड़ वाले इलाके से शिया मुसलमानों का जुलूस गुजर रहा था. उन्होंने हमले की निंदा की और सरकार से देश के अन्य हिस्सों में भी निकाले जा रहे जुलूसों में सुरक्षा कड़ी करने की अपील की.

इस बीच, अधिकारियों ने अशौरा उत्सव से एक दिन पहले देश भर में मोबाइल फोन सेवा को निलंबित कर दिया है. फ़िलहाल पाकिस्तान के किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी ने धमाके पर टिप्पणी नहीं की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर थी.

गौरतलब हो कि पाकिस्तान में शिया (Shia Muslim) अल्पसंख्यक हैं और सुन्नी मुस्लिम (Sunni Muslim) की आबादी सबसे ज्यादा है. सीनेटर सेहर कामरान (Sehar Kamran) ने इसे "पटाखा हमला" (Cracker Attack) बताते हुए निंदा की और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना की.