Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में 2 सड़क हादसों में 11 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

Pakistan Road Accident:  पाकिस्तान में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के लरकाना जिले में एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

हादसा खैरपुर जुसो क्षेत्र के पास अंडरपास हाईवे पर कोहरे के कारण हुआ.  रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे और लरकाना के रहने वाले थे. यह भी पढ़े: Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में सड़क हादसा, 13 की मौत और 12 घायल

पुलिस ने मीडिया को बताया कि दूसरा हादसा पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में नीलम घाटी जिले के शारदा इलाके में हुआ, जहां एक वैन के खड्डे में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

Share Now

\