पाकिस्तान में साल 2030 तक 4 में से 1 बच्चा अनपढ़ रह जाएगा: UNESCO

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की 2030 की तय समय सीमा तक पाकिस्तान में चार में से एक बच्चा प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा. यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सभी के लिए शिक्षा के 12 साल का लक्ष्य आधा ही पूरा कर पाएगा और मौजूदा दर के अनुसार 50 प्रतिशत युवा अब भी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सतत विकास लक्ष्य (SDGs) की 2030 की तय समय सीमा तक पाकिस्तान में चार में से एक बच्चा प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा. डॉन अखबार की बुधवार को आयी एक खबर में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को (UNESCO) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) सभी के लिए शिक्षा के 12 साल का लक्ष्य आधा ही पूरा कर पाएगा और मौजूदा दर के अनुसार 50 प्रतिशत युवा अब भी उच्च माध्यमिक शिक्षा (Upper Secondary Education) पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

यूनेस्को सांख्यिकी संस्थान के निदेशक सिल्विया मोंटोया (Silvia Montoya) ने कहा, ‘‘देशों को अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की जरुरत है. लक्ष्य तय करने का क्या औचित्य है अगर हम उन्हें पूरा नहीं कर सकते? समयसीमा के करीब पहुंचने से पहले बेहतर वित्त और समन्वय इस खाई को पूरा करने के लिए जरुरी है.’’

Share Now

संबंधित खबरें

\