संयुक्त राष्ट्र के पैनल ने दी बड़ी जानकारी, कहा- परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल को छुपाने के लिए एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है उ. कोरिया

उत्तर कोरिया का परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अभी भी जारी है और इसको अमेरिका के संभावित सैन्य हमलों से बचाने के लिए प्योंगयांग अपने हवाई अड्डों तथा अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहा है.

परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल (Photo Credit- Twitter)

संयुक्त राष्ट्र:  उत्तर कोरिया का परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अभी भी जारी है और इसको अमेरिका के संभावित सैन्य हमलों से बचाने के लिए प्योंगयांग अपने हवाई अड्डों तथा अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक पैनल ने यह जानकारी दी. पैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया पर लगाए प्रतिबंधों का उसपर कोई असर नहीं हुआ है.

प्योंगयांग अब भी अवैध तेल उत्पादों की खेप हासिल कर रहा है, प्रतिबंधित कोयला बेच रहा है और 'आर्मस एम्बार्गो' का उल्लंघन कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया, "डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अब भी जारी हैं." 'डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया' (Democratic People's Republic of Korea) उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है.

यह भी पढ़ें: नए साल में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने फिर दी अमेरिका को धमकी, कहा- धैर्य को कमजोरी ना समझे

उसने कहा, "पैनल ने पाया कि डीपीआरके हवाई-अड्डे जैसे नागरिक ठिकानों का इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइलों को इकट्ठा करने आदि के लिए कर रहा है." अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता की तैयारियों के बीच यह रिपोर्ट सुरक्षा परिषद को भेजी गई है.

अमेरिका को उम्मीद है कि इस दूसरी शिखर वार्ता में प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने की दिश में कोई ठोस प्रगति हो पाएगी. गौरतलब है कि वार्षिक 'स्टेट ऑफ यूनियन' संबोधन में ट्रंप ने 27-28 फरवरी को वियतनाम में किम के साथ दूसरी शिखर वार्ता करने की घोषणा की है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\