New Zealand की पीएम Jacinda Ardern ने दिया चार दिवसीय कार्य सप्ताह का सुझाव, ताकि कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट सके
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने नियोक्ताओं को चार दिवसीय कार्य सप्ताह यानी फोर डे वर्क वीक पर विचार करने का सुझाव दिया है. एक अनौपचारिक फेसबुक लाइव सत्र में राष्ट्र को संबोधित करते हुए अर्डर्न ने कहा कि छोटे कार्य सप्ताह में अधिक छुट्टियां शामिल होंगी, जिससे घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण देश की सीमा बंद है.
वेलिंगटन: नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के प्रकोप के कारण विश्व के सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इसके साथ ही पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) भी पूरी तरह से ठप हो चुका है. ऐसे में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री (New Zealand Prime Minister) जैकिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern ) ने नियोक्ताओं को चार दिवसीय कार्य सप्ताह यानी फोर डे वर्क वीक (Four Days Working Week) पर विचार करने का सुझाव दिया है. एक अनौपचारिक फेसबुक लाइव (Facebook Live) सत्र में राष्ट्र को संबोधित करते हुए अर्डर्न ने कहा कि छोटे कार्य सप्ताह में अधिक छुट्टियां शामिल होंगी, जिससे घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण देश की सीमा बंद है.
पीएम जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैं बहुत से लोगों को सुझाव देती हूं कि हमारे पास चार दिवसीय वर्क सप्ताह होना चाहिए, जिसके बारे में नियोक्ताओं और कर्मचारियों को विचार करना चाहिए. कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान हमने बहुत सारी चीजें सीखी हैं. इस सुझाव पर अगर गौर किया जाता है कि इससे वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को लचीलापन मिलेगा तो इससे पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा.
न्यूजीलैंड की पीएम जैकिंडा अर्डर्न ने दिया चार दिवसीय कार्य सप्ताह का सुझाव
मैं वास्तव में लोगों को इस बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करती हूं कि अगर आप एक नियोक्ता हैं और ऐसा करने की स्थिति में हैं तो इस विचार करें. यह सोचें कि क्या ऐसा कुछ है जो आपके कार्यस्थल के लिए काम करेगा, क्योंकि इससे निश्चित रूप से पूरे देश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान- चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर अब सोच बदल गई
प्रधानमंत्री ने देश के मशहूर पर्यटन केंद्रों में शामिल रोटोरुआ (Rotorua) की यात्रा के बाद टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर लोगों को अपने कामकाजी जीवन से फुर्सत मिलेगी तो वे पर्यटन स्थलों पर घूमना पसंद करेंगे, इसलिए चार दिवसीय कार्य सप्ताह वाले सुझाव पर विचार करना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी के कारण न्यूजीलैंड की सीमाएं अन्य देशों के लिए बंद हैं, जिसके चलते पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.