नीदरलैंड: उट्रेच में ट्राम स्टेशन के पास गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की आशंका
नीदरलैंड के उट्रेच शहर में गोलीबारी की खबर आ रही है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि यह आतंकी घटना हो सकती है. मौके पर पुलिस सहित सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है.
एम्स्टर्डम: नीदरलैंड के उट्रेच शहर में गोलीबारी की खबर आ रही है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि यह आतंकी घटना हो सकती है. मौके पर पुलिस सहित सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है.
नीदरलैंड्स पुलिस ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. उट्रेच पुलिस ने ट्विटर के जरिए बताया कि तीन आपातकालीन हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. हालांकि हताहत हुए लोगों की जानकारी नहीं दी है. उट्रेच पुलिस के मुताबिक एक ट्राम स्टेशन के बाहर यह घटना हुई है. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध भाग गया है और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. घटनास्थल के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह गोलीबारी शहर के पश्चिम में 24-ओकट्राप्लिन (Oktoberplein) में एक ट्राम के अंदर हुई है. घटना के बाद घायलों को खून से लथपथ अवस्था में भागते देखा गया है. घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.