Nepal Plane Crash: को-पायलट से कैप्टन बनने ही वाली थीं अंजू खतीवड़ा, 16 साल पहले इसी एयरलाइन के विमान क्रैश में गई थी पति की जान

दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के विमान एटीआर-72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान चली गई. अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं. विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि अंजू विमान में को-पायलट थीं.

को-पायलट अंजू खतीवड़ा (Photo: Facebook)

Nepal Plane Crash:  नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में सवार 72 यात्रियों में से 68 की मौत हो चुकी है. मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल हैं. फ्लाइट में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें 15 विदेशी थे, जिनमें पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई और ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना और फ्रांस के एक-एक नागरिक शामिल थे. Nepal Plane Crash Video: मौत से कुछ मिनट पहले फेसबुक लाइव पर यूपी के 4 युवक, हादसे के वक्त मच गई थी चीख-पुकार.

दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के विमान एटीआर-72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा  (Anju Khatiwada) की भी जान चली गई. अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं. विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि अंजू विमान में को-पायलट थीं.

अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी सोलह साल पहले इसी यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मौत हो गई थी. दीपक भी को-पायलट के पद पर तैनात थे. हादसा 21 जून 2006 को हुआ था. इस विमान (9एन-एईक्यू) ने नेपालगंज से सुर्खेत के लिए उड़ान भरी थी लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अंजू खतीवड़ा ने 2010 में अपने पति के नक्शेकदम पर चलते हुए नेपाल की यति एयरलाइंस में शामिल हो गईं. को-पायलट के तौर पर ये अंजू की आखिरी उड़ान थी. दरअसल, विमान के सकुशल लैंडिंग होने पर अंजू का प्रमोशन होना था. अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं. दरअसल, विमान के सकुशल लैंडिंग होने पर अंजू का प्रमोशन होना था.

अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं, लेकिन इस उड़ान के साथ ही उनकी जिंदगी का सफर भी खत्म हो गया. लैंडिंग से कुछ ही मिनटों पहले विमान क्रैश हो गया.

विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, काठमांडू के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि ब्लैक बॉक्स सोमवार सुबह दुर्घटनास्थल पर पाया गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने में ब्लैक बॉक्स को महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें 'फ्लाइट रडार रिकॉर्ड' और 'कॉकपिट व्यू रिकॉर्ड' शामिल हैं.

Share Now

\