लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज और मरियम शरीफ गिरफ्तार, पासपोर्ट हुआ जब्त
पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ आज अपने देश लौट आए. लेकिन उनकी यह स्वदेश वापसी आम दिनों जैसी नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी वापसी पर लाहौर में अफरा-तफरी का माहौल है. एयरपोर्ट के पास उनके समर्थक उग्र हो गए और पत्थरबाजी की.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले नवाज शरीफ को पनामा मामले में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराकर बर्खास्त कर दिया गया था.
गौरतलब है कि बलुचिस्तान के मस्तुंग में चुनावी रैली के दौरान धमाका. इस धमाके में बलुचिस्तान अवामी पार्टी के नेता सिराज रायसेनी की मौत. मस्तुंग में यह दूसरा धमाका, जिसमें 33 की मौत और 50 लोग घायल हो गए.
बता दें कि सजा का ऐलान होने के बाद नवाज शरीफ ऐसे समय में स्वदेश वापसी कर रहे हैं जब देश आम चुनाव में व्यस्त है और कहा जा रहा है कि नवाज जानबूझकर इस समय स्वदेश लौट रहे हैं ताकि उनकी पार्टी पीएमएल (एन) को आम चुनाव में फायदा मिल सके.
नवाज और उनकी बेटी आज सुबह अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे थे. वहां कुछ देर के रुकने के बाद उन्होंने लाहौर के लिए फ्लाइट (ई वाई 243) ली.
नवाज की बेटी मरियम ने पिता का एक वीडियो संदेश ट्वीट किया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने प्रशंसकों से उनके साथ खड़े रहने और 'देश की किस्मत बदलने' की अपील की. शरीफ ने कहा, 'देश इस वक्त नाजुक मोड़ पर है.'