पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का लंदन में निधन, पिछले एक महीने से थी बीमार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां का लंदन में निधन हो गया है, वह अस्वस्थ थीं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने इसकी घोषणा की है.

इस्लामाबाद, 23 नवंबर: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की मां का लंदन (London) में निधन हो गया है, वह अस्वस्थ थीं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) (PML-N) के नेताओं ने इसकी घोषणा की है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेताओं ने रविवार शाम को कहा कि 90 साल की बेगम शमीम अख्तर (Begum Shamim Akhtar) पिछले एक महीने से बीमार थीं. पिछले हफ्ते वह दो बार लंदन के एक अस्पताल में चेकअप के लिए गई थीं. पंजाब (Punjab) पीएमएल-एन के उप महासचिव अताउल्ला तरार ने कहा कि रविवार को उन्होंने अपनी आखिरी सांस लीं.

उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर के पार्थिव शरीर को कुछेक दिनों में लाहौर वापस लाए जाने और शरीफ परिवार के जति उमरा रायविंड (Umra Roywind) स्थित आवास में उनके पति मियां शरीफ की कब्र के बगल में दफनाए जाने की उम्मीद है.यह भी पढ़े:  नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिये पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार गुहार लगाई.

बेगम अख्तर ने अपने चिकित्सकों की सलाह को दरकिनार करते हुए अपने बेटे से मिलने के लिए फरवरी में ब्रिटेन (Britain) की यात्रा की थीं. उस वक्त नवाज वहां अपने दिल और किडनी का इलाज करा रहे थे. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नवाज शरीफ अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए पाकिस्तान लौटेंगे या नहीं.

Share Now

\