आस्ट्रेलिया: मांस उद्योग में व्यापक बदलाव के आह्वान पर 45 से ज्यादा जंतु अधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार

आस्ट्रेलिया मांस उद्योग (Meat Industry) में व्यापक बदलाव के आह्वान के बीच समन्वित विरोध प्रदर्शन को लेकर 45 से ज्यादा जंतु अधिकार कार्यकर्ताओं को सोमवार को गिरफ्तार किया गया...

गिरफ्तार (Photo Credit-File Photo)

कैनबरा: आस्ट्रेलिया मांस उद्योग (Meat Industry) में व्यापक बदलाव के आह्वान के बीच समन्वित विरोध प्रदर्शन को लेकर 45 से ज्यादा जंतु अधिकार कार्यकर्ताओं को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक (Central Business District) के व्यस्त चौराहे को अवरुद्ध कर दिया.

पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने को वाहन के साथ सड़कों पर बांध लिया. 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन किशोर शामिल हैं. आस्ट्रेलिया नाइन न्यूज से आयोजकों में से एक क्रिस्टीन ली ने कहा, "हम ग्रह को नुकसान पहुंचा रहे है और जानवरों को मार रहे है, जो अस्वीकार्य है."

यह भी पढ़ें: पाक की ओर से जारी फायरिंग के चलते सीमावर्ती गांवों से 40,000 लोगों ने किया पलायन

आस्ट्रेलिया मवेशी व मांस व्यापार समूह के अनुसार, आस्ट्रेलिया का बीफ उद्योग देश का सबसे लाभप्रद व्यवसाय है, जो जीडीपी का 2 फीसदी है. पशुपालन का ग्रह पर ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण योगदान है. नौ लोगों को न्यू साउथ वेल्थ के साउदर्न टेबलैंड से गिरफ्तार किया गया, इन लोगों ने खुद को बूचड़खाने के कन्वेयर से बांध रखा था.

Share Now

\