PoK में गिरे F-16 के पाकिस्तानी पायलट को भीड़ ने भारतीय समझा, पीट-पीटकर मार डाला

पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था.

एफ-16 का मलबा (दाएं) (Photo Credits: Twitter/ANI)

भारतीय सीमा में एयर स्ट्राइक (Air Strike) के मकसद से घुसे पाकिस्तानी एफ-16 (F-16) के पायलट शहाजुद्दीन को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भीड़ ने मार डाला. पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था. एफ-16 फाइटर जेट को पायलट शहाजुद्दीन उड़ा रहे थे. अंग्रेजी वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एफ-16 के क्रैश होने के बाद पायलट शहाजुद्दीन पैराशूट के जरिए बाहर निकल गए थे.

पायलट शहाजुद्दीन पैराशूट पीओके के नौशेरा सेक्टर में पहुंच गए. लेकिन जैसे ही वो अपनी सरजमीन पर उतरे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझ लिया. जिसके बाद पाकिस्तानी भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उन्हें पता चला कि यह हमारा ही आदमी है तो शहाजुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वह रिटायर्ड एयर मार्शल का बेटा था. यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले में जैश के रोल का पाकिस्तान ने किया बचाव, विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- उन्होंने जिम्मेदारी ही नहीं ली

शहाजुद्दीन की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया. खालिद के मुताबिक, उन्हें एफ-16 फाइटर जेट उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शहाजुद्दीन का विमान मार गिराया गया है. शहाजुद्दीन अपने विमान से बाहर निकल गए थे. वह जब जमीन पर पहुंचे तब वहां की भीड़ ने उन्हें भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर समझकर मार दिया.

Share Now

\