माइकल जैक्सन के सेक्शुअल विक्टिम ने डॉक्युमेंट्री के जरिए बयां की अपनी दर्दनाक कहानी, देखें वीडियो

माइकल जैक्सन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले वेड रॉबसन (Wade Robson) और जेम्स सेफचक का कहना है कि कैसे सालों तक माइकल ने उन्हें परेशान किया. वेड रॉबसन ने अपने साथ हुए दुर्वयवहार का लेखा- जोखा शेयर किया...

माइकल जैक्सन पीड़ित के साथ, (Photo Credit: Twitter)

माइकल जैक्सन (Michael Jackson) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले वेड रॉबसन (Wade Robson) और जेम्स सेफचक (James Safechuck) का कहना है कि सालों तक माइकल जैक्सन  ने उन्हें परेशान किया. वेड रॉबसन ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का लेखा- जोखा डॉक्युमेंट्री के जरिये शेयर किया . उन्होंने बताया- कैसे उन्हें पॉप स्टार के बारे में पता चला? कैसे उसके और माइकल के बीच दोस्ती कुछ ऐसी बन गई जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी, तबसे माइकल जैक्सन ने उसका काफी समय तक यौन शोषण किया.

डॉक्युमेंट्री में रॉबसन ने बताया कि उन्हें बास्केटबॉल पर माइकल का डांस स्टेप बहुत पसंद था. वो माइकल के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने थ्रिलर (Thriller) सिंगर के डांस मूव्स कॉपी करने शुरू कर दिए. लोकल डांस कॉम्पिटिशन जीतने के बाद रॉबसन को माइकल से मिलने का और उनसे दोस्ती करने का मौका मिला. उनकी दोस्ती को रॉबसन की मां ने और आगे बढ़ाया क्योंकि एक सेलिब्रिटी के साथ दोस्ती बढ़ाने की सोच से ही उसकी मां उत्साहित हो गई थी.

डॉक्युमेंट्री जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वेड यौन शोषण की भयानक खाई में धंसते चले जाते हैं जिसका, सामना उन्होंने सिर्फ सात साल की उम्र में किया था. ये तो सिर्फ एक शुरुआत थी. वेड ने दिमाग को सन्न कर देने वाले कुछ खुलासे किए, जिनमें एनल (anal) और ओरल (oral) एक्टिविटीज शामिल हैं जिन्हें माइकल जैक्सन ने वेड के साथ किया था. माइकल ने वेड को ये भी कहा था कि महिलाओं पर विश्वास नहीं किया जा सकता.

माइकल जैक्सन द्वारा यौन शोषण के दूसरे विक्टिम हैं जेम्स सेफचक. जेम्स ने बताया कि जब वो दस साल के थे तब उनकी और माइकल की मुलाकात एक पेप्सी ऐड के दौरान हुई थी. जिसके बाद जेम्स और माइकल के बीच दोस्ती बढ़ गई और वो अपनी मां के साथ माइकल के वर्ल्ड टूर का हिस्सा बने. अपने बयान में उन्होंने बताया कि माइकल ने उन्हें सिर्फ 11 साल की उम्र में मास्टरबेट (Masturbation) करना सिखाया. टूर के दौरान जेम्स और माइकल को एक ही कमरा दिया गया, जबकि उनकी मां को अलग कमरा दिया गया.

सारे रूम्स अलग- अलग फ्लोर पर बुक किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार से माइकल की सच्चाई  सामने न आए. उन्होंने जेम्स के दिमाग में महिलाओं के खिलाफ गंदगी भर दी कि वो भरोसा करने लायक नहीं होती हैं. जेम्स ने यह भी खुलासा किया कि उसने और माइकल जैक्सन ने नकली शादी की थी और जैक्सन ने इस दौरान उसे एक रिंग दी थी जो अब भी उसके पास है.

Share Now

\