मेक्सिको: बंदूकधारी ने पत्रकार की गोली मारकर की हत्या, अब तक मारे जा चुके हैं नौ पत्रकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

तुक्सतला गुतेरेज: मेक्सिको के दक्षिण प्रांत चियापास में एक बंदूकधारी ने एक पत्रकार की गोली मार कर उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने घर से बाहर निकले थे. इस घटना के साथ ही इस साल मेक्सिको में कम-से-कम नौ पत्रकारों की मौत हो चुकी है. पत्रकारों के हित के लिए काम करने वाले संगठन रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के मुताबिक, अल हेराल्दो दी चियापास से जुड़े रिपोर्टर मारियो गोमेज मेक्सिको में प्रेसकर्मियों विरोधी हिंसा का ताजा शिकार बने. इस मामले में मेक्सिको युद्ध-ग्रस्त सीरिया के बाद दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक देश है.

समाचार-पत्र में काम करने वाले उनके एक सहकर्मी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘उन्होंने हाल ही में एक शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि उन्हें धमकियां मिल रही थी.’’ समाचार-पत्र ने बताया कि 35 वर्षीय गोमेज को अस्पताल ले जाया. वहां गंभीर रूप से जख्मी गोमेज की मौत हो गई. समाचार-पत्र की वेबसाइट पर प्रकाशित एक संपादकीय में उनके एक सहकर्मियों ने लिखा, ‘‘हम इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की मांग करते हैं.’’