'फादर ऑफ तालिबान' के नाम से मशहुर समीउल हक पाकिस्तान में मारा गया
पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में पाकिस्तान का पूर्व सभासद और 'फादर ऑफ तालिबान' के नाम से प्रसिद्ध मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को उस समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने कमरे में आराम कर रहा था.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में पाकिस्तान का पूर्व सभासद और 'फादर ऑफ तालिबान' के नाम से प्रसिद्ध मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को उस समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने कमरे में आराम कर रहा था. उसके परिजनों ने यह जानकारी दी. प्रभावशाली धार्मिक नेता रावलपिंडी में अपने बेटे मौलाना हमीदुल हक के साथ रहता था.
हमीदुल ने जियो न्यूज को बताया, "उसका कार चालक बाहर गया था.जब वह वापस लौटा तो बिस्तर खून से सना हुआ था और उस पर मौलाना पड़ा हुआ था. उसकी मौत हो चुकी थी."
संबंधित खबरें
\