Memory Loss After Sex: सेक्स करने के 10 मिनट बाद ही खो दी याद्दाश्त, डॉक्टरों ने बताई ये यह वजह

सेक्स से एक दिन पहले ही इस शख्स ने वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी. लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, उसे अपनी पुरानी वेडिंग एनिवर्सरी के बारे में बहुत कुछ याद था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Memory Loss After Sex: आयरलैंड में सेक्स करने के बाद एक शख्स को अजीबोगरीब हालात का सामना करना पड़ा. दरअसल, पत्नी के साथ सेक्स करने के 10 मिनट बाद शख्स की याद्दाश्त चली गई थी. आयरिश मेडिकल जर्नल के मुताबिक, शख्स के हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा था. बताया जा रहा है कि शख्स को ट्रांजिएंट ग्लोबल एम्नेसिया (Transient Global Amnesia) नामक बीमारी से पीड़ित है. मेमोरी लॉस की यह समस्या अस्थायी है. ये 5 विभिन्न सेक्स पोजीशन जो आपके जी-स्पॉट को भरपूर रोमांच प्रदान कर सकते हैं!

यह एक ऐसी बीमारी है जो मिर्गी या स्ट्रोक जैसे न्यूरोपैथी के कारण नहीं होता है. आयरिश व्यक्ति ने संभोग के 10 मिनट के भीतर ही अपनी याद्दाश्त को खो दिया था. 66 साल के इस आदमी ने 2015 में भी मेमोरी लॉस का अनुभव किया था, और यह घटना भी सेक्स करने के तुरंत बाद हुई थी. बाद में इस शख्स की गुम हुई याद्दाश्त वापस आ गई थी. सेक्स से एक दिन पहले ही इस शख्स ने वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी. लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, उसे अपनी पुरानी वेडिंग एनिवर्सरी के बारे में बहुत कुछ याद था.

एक डॉक्टर ने बताया कि जो लोग इस बीमारी से ग्रसित होते थे उन्हें शायद याद न हो कि एक साल पहले क्या हुआ था. इसके बावजूद इस बीमारी से प्रभावित लोग आमतौर पर कुछ घंटों के भीतर अपनी याददाश्त वापस पा लेते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि यह बीमारी अचानक ज्यादा शारीरिक गतिविधि करने, ठंडे या गर्म पानी के संपर्क में आने, भावनात्मक तनाव, दर्द और संभोग के बाद हो सकता है.

Share Now

\