इटली: बोलोग्ना एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, 1 की मौत, कई घायल
बोलोग्ना एयरपोर्ट के पास धमाका (Photo Credit: Twitter)

रोम: इटली के बोलोग्ना शहर में सोमवार दोपहर को एक जोरदार धमाका हुआ है. यह धमाका एयरपोर्ट के पास हाइवे पर दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर हुआ. धमाके के बाद पुरे इलाके में अफरातफरी मच गई. दरअसल धमाका इतना तेज था की आग के बड़े-बड़े गोले आसमान तक पहुंच गए जो कि कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दें रहे थे.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह धमाका तेल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुआ है. जिसकी वजह से आसपास के वाहन भी इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत होने की खबर है जबकि 40 लोग जख्मी बताए जा रहे है. फिलहाल जानमाल के नुकसान पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

इटली की आपातकालीन सेवा की तरफ से ट्वीट किया गया, "घटनास्थल पर दल पहुंच गया है और बचाव कार्य जारी है." स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर फायर टेंडर और एम्बुलेंस पहुंच गए. हादसे के बाद इस हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धमाका कितना खतरनाक था. आग की लपटें कई मीटर उंची उठी. वहीं धमाके के बाद हाइवे पर बने एक पुल का कुछ हिस्सा भी ढह गया.