खशोगी हत्याकांड: जांच से पीछे हटा सऊदी अरब, वाणिज्य दूतावास में मौजूद कुएं की तलाशी से किया इनकार
सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस्तांबुल स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के बगीचे में मौजूद एक कुएं में तलाशी लेने की तुर्की पुलिस को इजाजत देने से इनकार कर दिया है. पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड की जांच के तहत यह इजाजत मांगी गई थी.
इस्तांबुल: सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस्तांबुल स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के बगीचे में मौजूद एक कुएं में तलाशी लेने की तुर्की पुलिस को इजाजत देने से इनकार कर दिया है. पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड की जांच के तहत यह इजाजत मांगी गई थी. तुर्की पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए इस महीने वाणिज्य दूतावास की दो बार और सऊदी महावाणिज्य दूत के आवास की तलाशी ली है. वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले खशोगी की दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी. वह तुर्की की एक महिला से शादी करने के लिए वहां कुछ दस्तावेज हासिल करने गए थे.
एनादोलु समाचार एजेंसी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि तुर्की पुलिस को सऊदी अधिकारियों ने वाणिज्य दूतावास के बगीचे में स्थित एक कुएं की तलाशी लेने की इजाजत देने से इनकार कर दिया.
बता दें कि मामलें में तुर्की के एक अखबार ने खुलासा किया कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर उनकी लाश के टुकड़े कर दिए गए. तुर्की के सरकार समर्थित अखबार येनी सफाक का दावा है कि दूतावास के अंदर पहुंचते ही खशोगी को बंदी बना लिया गया. सऊदी अरब ने की पत्रकार जमाल खशोगी के मारे जाने की पुष्टि, तुर्की अखबार का दावा-मारकर लाश के टुकड़े किए गए
तुर्की अखबार के अनुसार खशोगी तुर्की में रहने वाली अपनी मंगेतर हेटिस सेंगीज से शादी करना चाहते थे. इसकी अनुमति के लिए दस्तावेज लेने वह 2 अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास गए थे लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे, वहीं उनकी हत्या कर दी गई.