अफगानिस्तान: कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या, बॉडीगार्ड ने गोलियों से भुना
अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव से महज कुछ दिन पहले एक हमले में कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या कर दी गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक गवर्नर के सुरक्षा गार्डों ने सभी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अभी तक किसी ने भी इस हमलें की जिम्मेदारी नहीं ली है.
काबुल: अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव से महज कुछ दिन पहले एक हमले में कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या कर दी गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक गवर्नर के सुरक्षा गार्डों ने सभी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अभी तक किसी ने भी इस हमलें की जिम्मेदारी नहीं ली है.
कंधार के एक सांसद खालिद पश्तून ने इसकी पुष्टी की है. अफगानिस्तान समाचार चैनल तोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सभी लोग गवर्नर के आवास पर बैठक के लिए आए थे. बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही सभी बाहर आए तभी एक बॉडीगार्ड ने गोलीबारी शुरू की. जिसके बाद और सुरक्षा गार्ड भी गोलीबारी में शामिल हो गए.
वहीं भारत ने अफगानिस्तान में कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या की कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (पीएमओ) के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि आज कंधार में हुए आतंकी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है. भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा है.
गौरतलब हो कि बुधवार को एक सोफे के नीचे रखे बम के धमाके में एक उम्मीदवार सहित चार लोगों की मौत हो गई. इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली. यह बम सोफे के नीचे रखा हुआ था. अफगानिस्तान में इस महीने की 20 तारीख को संसदीय चुनाव है. जिसकी वजह से पूरे देश में हिंसा की घटना बढ़ी है.