US Presidential Election: कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी, कहा, 'अमेरिका के मूल सिद्धांतों को पवित्र रखूंगी'; VIDEO
कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं.
US Presidential Election: कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं. इस चुनाव के साथ हमारे राष्ट्र के पास अतीत की कड़वाहट, निराशावाद व विभाजनकारी लड़ाइयों से आगे बढ़ने का एक अनमोल और क्षणभंगुर अवसर है. यह एक नया रास्ता तय करने का मौका है. मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं. आप हमेशा मुझ पर भरोसा कर सकते हैं कि मैं देश को पार्टी और खुद से ऊपर रखूंगी. कानून के शासन से लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से लेकर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण तक अमेरिका के मूल सिद्धांतों को पवित्र रखूंगी.
बता दें, हैरिस (59) का पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) से मुकाबला होगा.
कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 19 अगस्त को डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंप दी थी. उन्होंने कमला को लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति करार देते हुए कहा था कि वह एक ‘ऐतिहासिक राष्ट्रपति’ साबित होंगी. उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने लोकतंत्र को बचाए रखने की जरूरत है. हमें डोनाल्ड ट्रंप को हराने और कमला (हैरिस) व टिम (वाल्ज) को क्रमश: अमेरिका का राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनने के लिए अमेरिकियों की जरूरत है.
वहीं अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बेहद नाराज’ हैं. वह इस पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है। उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है। मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी। व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे... इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमले करती हैं.’’
एजेंसी इनपुट के साथ...