इस्लामिक स्टेट समर्थित नाइजीरिया में जिहादियों ने की तीन सैनिकों सहित एक पुलिसकर्मी की हत्या

इस्लामिक स्टेट समर्थित जिहादियों ने बृहस्पतिवार को उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत के गजीराम शहर पर हमला किया जिसमें कम से कम तीन नाइजीरियाई सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार आतंकवादियों ने सबसे पहले बुधवार देर रात शहर पर हमला किया जिसके चलते सैनिकों और पुलिसकर्मियों को मजबूरन शहर से जाना पड़ा.

इस्लामिक स्टेट प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia commons)

कानो/नाइजीरिया : इस्लामिक स्टेट (Islamic State) समर्थित जिहादियों ने बृहस्पतिवार को उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत के गजीराम शहर पर हमला किया जिसमें कम से कम तीन नाइजीरियाई सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविन्स (Islamic State West Africa Province) के लड़ाके मशीन गन से लैस नौ ट्रकों में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब एक बजे शहर में घुसे तथा इसके बाद सैनिकों और पुलिसकर्मियों से उनकी मुठभेड़ हुई. एक महीने में इस शहर में सेना पर यह तीसरा हमला है. यह क्षेत्र इस्लामिक आतंकवाद का शिकार है.

यह भी पढ़ें : इराकी बलों का ‘इस्लामिक स्टेट’ के खिलाफ चौथे चरण का अभियान हुआ खत्म, दो आतंकी ढेर छह अन्य गिरफ्तार

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया, "आतंकवादियों ने इस हमले में तीन सैनिकों और पुलिसकर्मी की हत्या कर दी तथा कुछ वाहनों को जब्त कर लिया." उन्होंने बताया, "आतंकवादियों ने हमले में पांच सैन्य वाहनों और एक पुलिस वैन को अपने कब्जे में ले लिया."

स्थानीय निवासियों के अनुसार, आतंकवादियों ने सबसे पहले बुधवार देर रात शहर पर हमला किया जिसके चलते सैनिकों और पुलिसकर्मियों को मजबूरन शहर से जाना पड़ा. बहरहाल, आईएसडब्ल्यूएपी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गजीराम में 10 सैनिकों को मार गिराया गया और छह सैन्य वाहन तथा हथियार जब्त कर लिए गए.

Share Now

\