संयुक्त राष्ट्र, 11 नवंबर: संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियान के अंडरसेक्रेटरी-जनरल जीन-पियर लैक्रोइक्स (Jean-Pierre Lacroix) जांच में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव निकले हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डुजारिक ने मंगलवार को नियमित ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया लैक्रोइक्स को संक्रमित होने के बारे में तब पता चला जब वह पुर्तगाल में थे, जहां उनका सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 पर एक बैठक में भाग लेना निर्धारित था.
प्रवक्ता ने कहा, "जैसे ही उन्हें एक पॉजिटिव होने का पता चला, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया और लिस्बन में खुद को आइसोलेट (Isolate) कर लिया. उनमें फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं हैं."
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने COVID19 से निपटने के लिए गलत सूचनाओं से लड़ने का किया आह्वान
डुजारिक ने कहा कि हम पुर्तगाली सरकार द्वारा उनकी जांच और अन्य चीजों में की गई मदद के लिए आभारी हैं. लैक्रोइक्स ठीक हैं. वहीं, गुटेरेस ने ट्वीट कर लैक्रोइक्स के पूरी तरह से ठीक होने की कामना की.