Coronavirus: इटली में कोरोना से 24 घंटे में 812 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची, लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया
इटली में सोमवार को इस महामरी से फिर 812 लोगों की जाने गई. इस तरफ दो दिन पहले शनिवार को इटली में मरने वालों का जो आकंडा 10 हजार था. वहीं यह आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 11,591 हो गया
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) एक ऐसी महामारी जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. इस महामारी ने जितना कहर चीन में नहीं दिखाया होगा. कही उससे ज्यादा इटली (Italy) और स्पेन में देखा जा रहा है. जिसकी वजह से इटली में जहां प्रतिदन 8 सौ के ऊपर लोगों की जाने जा रही है. वहीं स्पेन में भी कुछ इसी तरफ से लोगो की मौत हो रही है. इन दोनों देशों की हालात ऐसी हो गई है लोगों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ने लगे हैं. एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की हो रही मौत हो लेकर सरकार भी परेशान है कि वह इस महामारी से वह कैसे निपटे जिससे उसके नागरिकों की जान बच सके. वहीं सोमवार को इस महामारी से इटली में फिर 812 लोगों की जाने गई. इस तरह दो दिन पहले शनिवार को इटली में मरने वालों का जो आकंडा 10 हजार था. वहीं यह आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 11,591 हो गया है.
कोरोना का असर इटली, स्पेन, ईरान में तो देखा ही जा रहा है. इन प्रमुख देशों के बाद अमेरिका में भी इस महामारी का प्रकोप पिछले दो हफ्ते से ज्यादा देखा जा रहा है. अमेरिका में अब तक जहां करीब 2,484 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं. वहीं करीब 1,24,686 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं. हालांकि संक्रमित लोगों में करीब 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से अपने घर को जाने को लेकर छुट्टी दे दी गई है. वहीं इटली में इस महामारी को लेकर जो लॉकडाउन 3 अप्रैल तक था. सोमवार को इटली सरकार की तरफ से हुए एक बैठक में हालात को और भयावह होता देख जो 3 अप्रैल तक लॉकडाउन था उसे बढ़ाकर 12 अप्रैल तक के लिए कर दिया गया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में करीब 1,000 लोगों की मौत, विश्व पर संकट गहराने की आशंका
इटली में लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया:
कोरोना से पूरे विश्व में अब तक 35 हजार लोगों की मौत:
बता दें कि कोरोना की महामारी पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. कोई ही ऐसा देश होगा जो अब तक बचा हुआ होगा. यदि कोई देश बचा भी होगा तो उस देश में यह महामारी कब दस्तक दे देगी किसी को पता नहीं चलेगा. इसलिए हर किसी को इस महामारी से बचने को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि इस महामारी ने अब तक इटली के 11 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं स्पेन में 6,803 और चीन में 3,300 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इन प्रमुख देशों में भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है. यहां पर अब तक करीब 40 लोग जहां इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 12 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. तो वहीं पूरे विश्व में अब तक 35 हजार लोगों की जाने जा चुकी है तो 7 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है.