Israel Gaza War: इजरायली सेना के पास 7 अक्टूबर के हमास हमले का मुकाबला करने की योजना का अभाव- रिपोर्ट
Israel-Hamas War | X

नई दिल्ली, 30 दिसंबर : हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान इजरायली सेना 'कम संख्या में' और 'स्थिति से बाहर' थी. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना इतने खराब ढंग से संगठित थी कि सैनिक अचानक व्हाट्सएप ग्रुपों में संवाद करते थे और टारगेट जानकारी के लिए सोशल मीडिया पोस्ट पर निर्भर रहते थे.

रिपोर्ट के अनुसार, ''कमांडो केवल ब्रीफ युद्ध के लिए हथियारों से लैस होकर जंग में उतरे. लक्ष्य चुनने के लिए हेलीकॉप्टर पायलटों को समाचार रिपोर्टों और टेलीग्राम चैनलों को देखने का आदेश दिया गया.'' यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: गाजा पट्टी में इजरायली हमले में 21,110 फिलिस्तीनी मारे गए- स्वास्थ्य मंत्रालय

समाचार रिपोर्ट में वर्तमान और पूर्व सैन्य कर्मियों का भी इंटरव्यू लिया गया है. जांच में यह भी पाया गया कि इजरायली सेना के पास हमास के किसी महत्वपूर्ण हमले के लिए कोई प्रतिक्रिया योजना या प्रशिक्षण नहीं था. सैनिकों ने इसे उस दिन चलते-चलते पूरा कर लिया था.