Israel Gaza War: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 34,568 हुआ

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में हो रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 34,568 हो गई है.

(Photo : X)

गाजा, 2 मई : हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में हो रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 34,568 हो गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना ने 33 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 57 अन्य घायल हो गए. इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 34,568 हो गई और घायलों की संख्या 77,765 है. बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, लगातार इजरायली हमलों और बचाव दल की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे में दबे हुए हैं. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: गाजा में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,356 हुई

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इन हमलों में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया.

Share Now

\