इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ ईरानी परमाणु फाइल पर की चर्चा

इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राजदूतों के साथ ईरानी परमाणु फाइल और तनाव के जोखिमों व संकट से बचने के लिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने के तरीकों के बारे में चर्चा की है. यह बैठक अमेरिका और ईरान के बीच मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव के बीच हुई, इससे पहले इराक ने तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी.

अदेल अब्दुल महदी (Photo Credits: IANS)

बगदाद : इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी (Adil Abdul-Mahdi) ने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राजदूतों के साथ ईरानी परमाणु फाइल और तनाव के जोखिमों व संकट से बचने के लिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने के तरीकों के बारे में चर्चा की है.

उनके कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अब्दुल महदी ने बगदाद में तीन राजदूतों से मुलाकात की और "उनके साथ आम चिंता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सहयोग और समन्वय पर चर्चा की, जिनमें से सबसे अधिक परमाणु फाइल संकट महत्वपूर्ण रहा."

यह भी पढ़ें : इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने "क्षेत्र में और दुनिया में अधिक जोखिम व संकट से बचने के लिए तनाव कम करने और शांतिपूर्ण समाधान तक पहुंचने के लिए समान रुख व्यक्त किया." यह बैठक अमेरिका और ईरान के बीच मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव के बीच हुई, इससे पहले इराक ने तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी.

Share Now

\