ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान, क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे बातचीत

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं, इस दौरान वह वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे. ईरान के विदेश मंत्री के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहे हैं, जिसमें राजनीतिक और आर्थिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं.

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ (Photo Credits: Twitter)

तेहरान, 10 नवंबर : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ (Jawad Zarif) दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं, इस दौरान वह वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे. डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan), विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi), नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) से मिलने का समय तय किया है.

ईरान के विदेश मंत्री के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहे हैं, जिसमें राजनीतिक और आर्थिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने करतारपुर के संबंध में निर्णय से अवगत कराने के लिए भारतीय अधिकारी को किया तलब

जरीफ ने पिछले कुछ वर्षो में इस्लामाबाद के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखा है और इस दौरान नियमित रूप से पाकिस्तान का दौरा भी किया है. उन्होंने आखिरी बार मई 2019 में पाकिस्तान का दौरा किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\