Indonesian Plane Crash: जकार्ता के समुद्र में क्रैश हुआ इंडोनेशियाई विमान, 60 से ज्यादा लोग थे सवार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Youtube)

जकार्ता, 10 जनवरी : 60 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रहा इंडोनेशिया के श्रीविजय एयर का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जकार्ता के समुद्र में गिर गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को त्रिशुला कोस्ट गार्ड शिप के कमांडर कैप्टर ईको सूर्या हादी ने एक स्थानीय टीवी ने बताया कि मानव शरीर के अंग और विमान का मलबा मिला है. बोइंग 737-500 विमान 62 लोगों को लेकर जा रहा था, जिसमें 56 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य शामिल थे.

सूर्या हादी ने बताया, "हमें शरीरों के कई अंग, लाइफ जैकेट, एव्टूर (एविएशन टरबाइन ईंधन) और विमान का मलबा मिला है. जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक शहर के लिए उड़ान भरने वाली एसजे -182 फ्लाइट लगभग 2.40 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी."

यह भी पढ़ें: Surgical Strike: पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने कबूला, सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकवादी

नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने बताया कि इंडोनेशिया के विमान का शनिवार दोपहर जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के साथ संपर्क टूट गया था. एयरनेव इंडोनेशिया से सूचना मिलने के बाद बचाव दल घटलास्थल पर पहुंचा.

इससे पहले 29 अक्टूबर, 2018 को इंडोनेशिया के लायन एयर के बोइंग 737 मैक्स विमान के जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद सभी 189 लोग मारे गए थे. वहीं दिसंबर 2014 में एयरएशिया का एक विमान इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया जाने के दौरान समुद्र में क्रैश हो गया था और इसमें सवार सभी 162 लोगों की मौत हो गई थी.