US Hindus Unite for Ram Mandir: अमेरिका की सड़कों पर 'जय श्री राम' की गूंज, 350 कारों का शानदार जुलूस, वीडियो में देखें राम मंदिर का उत्सव

रविवार को न्यू जर्सी की सड़कों पर 350 से ज्यादा कारों की ऐसी रैली निकली, जिसने अमेरिका के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदू समुदाय का दिल जीत लिया है.

(Photo: X/ANI)

एडिसन, न्यू जर्सी: 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले, अमेरिका के भारतीयों ने इतिहास रच दिया है. बीते रविवार को न्यू जर्सी की सड़कों पर 350 से ज्यादा कारों की ऐसी रैली निकली, जिसने अमेरिका के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदू समुदाय का दिल जीत लिया है.

झिलमिलाती सुबह के सूरज के साथ ही पूरा एडिसन जग उठा. 350 रंग-बिरंगी कारें मालाओं से सजी, ऊपर फहराते भगवा ध्वज और हाथों में उठे भारतीय और अमेरिकी झंडे, यह नजारा किसी सपने जैसा था. हर कार की विंडो पर 'जय श्री राम' के पोस्टर चमकते हुए राहगीरों के दिलों को छू रहे थे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के भारतीय इस जुलूस में झूमते-गाते नजर आए.

रैली का रास्ता मंदिरों से होते हुए गुजरा. हर मंदिर के पास जुलूस रुकता और भजनों की सुर लहरियां उठतीं. बच्चों की मधुर आवाज में 'हनुमान चालिसा' गूंजती और बड़े-बूढ़े 'जय श्री राम' का उद्घोष करते. पूरा वातावरण इतना भक्तिमय हो जाता कि राहगीर भी अपने हाथ उठाकर राम का नाम लेने लगते.

शाम होते-होते रैली शहर के सबसे बड़े मंदिर पर समाप्त हुई. वहां महाआरती हुई नदार आगाज था. एडिसन की यह रैली सिर्फ अमेरिका में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैले भारतीय समुदाय को एकजुट करती है. यह दिखाती है कि राम का नाम भौगोलिक सीमाओं को तोड़ देता है और दुनिया को एक सूत्र में पिरोता है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की खुशी अभी से अमेरिका में झूम रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sankranti Feast: संक्रांति का शाही स्वागत, आंध्र प्रदेश में दामाद के लिए परोसे गए 158 व्यंजन, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\