एयर अटैक के बाद PAK का दावा- भारतीय पनडुब्बी हमारे इलाके में घुस रही थी
पाकिस्तान की तरफ यह दावा तब किया गया है जब भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को समुद्र के रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका जाहिर की थी. हालांकि पाकिस्तान के दावे पर भारतीय नौसेना का कोई जवाब नहीं आया है
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी कायम है. एक तरफ भारत एयर स्ट्राइक कर के पाकिस्तान की आगोश में छिपे आतंकवादियों सबक सिखाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखा है. ऐसे पाकिस्तान की विश्वस्तर पर आलोचना हो रही है. अब ऐसे में पाक ने भारत पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान की नेवी ने दावा किया है कि भारतीय पनडुब्बी ने पाकिस्तान के जल क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. पाक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 के बाद यह दूसरी घटना है.
पाकिस्तान की नौसेना ने मीडिया के साथ एक फुटेज भी साझा की जिसे उसने असली बताया है, चित्र में दिखाया गया है कि फुटेज चार मार्च को रात आठ बजकर 35 मिनट पर बनाई गई. इस संबंध में पाक के नेवी प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, पाकिस्तानी नौसेना ने पनडुब्बी को पीछे हटाने के लिए विशेष कौशल का प्रयोग किया और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश से रोकने में सफलता पाई. पाकिस्तान की शांति की नीति के मद्दनेजर भारतीय पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया.
यह भी पढ़ें:- इमरान का एक और झूठ हुआ बेनकाब, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठनो को नहीं किया बैन
पाकिस्तान की तरफ यह दावा तब किया गया है जब भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को समुद्र के रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका जाहिर की थी. हालांकि पाकिस्तान के दावे पर भारतीय नौसेना का कोई जवाब नहीं आया है.
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में जैश के शिविर को निशाना बनाया था.