VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर बर्बर हमला, एडिलेड की सड़कों पर लोहे की रॉड से पीटा; एक आरोपी गिरफ्तार
Photo- @RShivshankar/X

Indian Student Attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई समाज में नस्लीय सोच को लेकर भी फिर से बहस छेड़ दी है. घटना शनिवार रात (19 जुलाई) को एडिलेड की Kintore Avenue पर हुई, जब 23 साल के भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ कार से घूमने निकले थे. वे शहर के लोकप्रिय लाइट शो देखने पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उन पर एक बर्बर हमला कर दिया गया.

ये भी पढें: Titan की बड़ी अंतरराष्ट्रीय छलांग; दुबई की दमास ज्वेलरी कंपनी में होगी 67 फीसदी हिस्सेदारी

एडिलेड की सड़कों पर बेहोश मिला युवक

5 लोगों ने अचानक किया हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरणप्रीत और उनकी पत्नी कार से जैसे ही उतरे, तभी दूसरी गाड़ी से पांच लोग उतरे और उन पर अचानक हमला कर दिया. हमलावरों के हाथ में कथित तौर पर धातु के नट्स या धारदार चीजें थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के अनुसार, हमले से पहले हमलावरों ने नस्लीय गालियां दीं और कहा, ‘F— off, Indian’ इसके बाद उन्होंने चरणप्रीत को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित का कहना है कि यह विवाद मामूली पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन अचानक मामला हिंसा और नस्लीय दुश्मनी में बदल गया. हमला इतना गंभीर था कि चरणप्रीत सड़क पर बेहोश होकर गिर गए. उनके चेहरे की हड्डियां टूट गईं और दिमाग पर गहरी चोटें आईं.

इलाज और पुलिस कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस और आपातकालीन सेवाएं पहुंचीं. चरणप्रीत को Royal Adelaide Hospital में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पुष्टि की कि जब वे पहुंचे, तो पीड़ित को सड़क पर गंभीर हालत में पाया गया.

सरकारी प्रतिक्रिया

साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्यमंत्री पीटर मलिनॉस्कस ने इस घटना की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद परेशान करने वाली है. हमारे राज्य में नस्लवाद या हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. अपराधियों को जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी.”

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

फिलहाल एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर आरोप तय कर दिए गए हैं. बाकी चार की पहचान और तलाश जारी है. चूंकि Kintore Avenue इलाका हाई-सिक्योरिटी कैमरों से लैस है, इसलिए पुलिस CCTV फुटेज के जरिए बाकी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस हमले से जुड़ा वीडियो या जानकारी है, तो वह Crime Stoppers से संपर्क करें.