ब्रिटेन: भारतीय मूल की गर्भवती महिला पर तीर से हमला, हुई मौत
ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक गर्भवती महिला की तीर से किए गए हमले में मौत हो गई. पूर्व पति द्वारा क्रासबो (एक प्रकार का धनुष) से चलाया गया तीर महिला के पेट में जा घुसा. हालांकि हालांकि आपात स्थिति में किए गए ऑपरेशन के बाद उसके बच्चे को बचा लिया गया.
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक गर्भवती महिला की तीर से किए गए हमले में मौत हो गई. पूर्व पति द्वारा क्रासबो (एक प्रकार का धनुष) से चलाया गया तीर महिला के पेट में जा घुसा. हालांकि हालांकि आपात स्थिति में किए गए ऑपरेशन के बाद उसके बच्चे को बचा लिया गया.
पूर्वी लंदन के इल्फोर्ड इलाके में सोमवार को हुए हमले के दौरान 35 वर्षीय देवी उन्मथालेगाडू को पेट में चोट लगी. उसकी एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई जहां डॉक्टरों ने उसके बच्चे को बचा लिया.
स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 35 वर्षीय महिला की हत्या के लिए 50 वर्षीय रमनोडगे उन्मथालेगाडू पर मंगलवार को आरोप लगाए. वह उसका पूर्व पति बताया जा रहा है.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया, ‘‘पीड़िता पेट में तीर लगने से जख्मी हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई."
उन्मथालेगाडू को स्थानीय लोग सना मोहम्मद के नाम से जानते थे. सात साल पहले इम्तियाज मोहम्मद से शादी से पहले उसने कथित तौर पर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था.
उसके पहले पति से तीन बच्चे थे और इम्तियाज मोहम्मद नामक दूसरे पति से दो लड़कियां थी. सोमवार को हुए बच्चे का नाम उसके पिता ने इब्राहिम रखा है.
बीबीसी की खबर के अनुसार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने कहा कि उन्मथालेगाडू की मौत के बाद क्रासबो से जुड़े कानूनों की समीक्षा की जाएगी.
रमनोडगे को फिलहाल हिरासत में रहेगा और गुरुवार को लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट में पेश किया जाएगा.