भारतीय मूल की अदाकारा नीना वाडिया और सटन कॉलेज में प्रिंसिपल दीपानविता गांगुली ब्रिटेन की नववर्ष सम्मान सूची में शामिल
नीना वाडिया (Photo Credits: Instagram)

भारतीय मूल के अग्रिम पंक्ति के कई कर्मियों, शिक्षाविदों, अभिनेताओं और संगीतकारों के नाम ब्रिटेन की वार्षिक नववर्ष सम्मान सूची में शामिल हैं. बृहस्पतिवार को जारी की गई सूची में कुल 1,239 लोगों के नाम हैं. इस सूची में जहां फॉर्मूला वन चैंपियन लेविस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) और ब्रिटिश अदाकारा शीला हैनकॉक (Sheila Hancock) का नाम है, वहीं ब्रिटिश भारतीय टेलीविजन एवं बॉलीवुड अदाकारा नीना वाडिया (Nina Wadia) और सटन कॉलेज में प्रिंसिपल दीपानविता गांगुली के नाम भी शामिल हैं.

इस सम्मान सूची में स्थान बनाने वाले 14.2 प्रतिशत लोग अश्वेत, एशियाई या अल्पसंख्यक जातीय सामुदायिक पृष्ठभूमि से हैं. सूची में पोर्ट्समाउथ हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट के प्रोफेसर पार्थ सारथी कर के साथ ही कारोबारी लॉर्ड दलजीत राणा का नाम भी शामिल है. इन लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने की वजह से सम्मान के लिए चुना गया है. यह भी पढ़े: International Dance Day 2020: क्यों है विश्व की सबसे समृद्धि भारतीय नृत्य-संस्कृति? जानें कैसे ब्रह्मा ने नृत्य-वेद का सृजन किया

सूची में वेस्ट मिडलैंड्स निवासी संगीतकार स्टीवन कपूर का नाम भी शामिल है. इनके अलावा अन्य कई लोगों को भी वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान के लिए इन लोगों की प्रशंसा की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)