कोलंबो में बोले पीएम मोदी, चुनाव परिणाम से भारत का लोकतंत्र मजबूत हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां रविवार को कहा कि आम चुनाव में व्यापक जनादेश मिलने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत हुआ है
कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां रविवार को कहा कि आम चुनाव में व्यापक जनादेश मिलने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत हुआ है. लोकतंत्र भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. श्रीलंका के इंडिया हाउस में मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के परिणाम विश्व के लिए यह अध्ययन करने का विषय है कि भारतीय लोकतंत्र कितना परिपक्व है। हमने लोकतंत्र के प्रति लोगों का सम्मान और इसके प्रति प्रतिबद्धता देखी है. उन्होंने कहा कि भारतीय चुनावों ने हालांकि प्रतिद्वंद्वियों के बीच बहुत से हमले और प्रतिवाद झेले हैं, फिर भी भारतीय कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक बने हुए हैं। वोटों की गिनती जैसे ही खत्म हुई, भीड़ में हर्षध्वनि शुरू हो गई.
महिला मतदाताओं के रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "इस चुनाव का यह संदेश है कि हमारा जो लोकतंत्र है, वह परिपक्व हो चुका है. लोकतंत्र हमारी परंपरा है और लोकतंत्र हमारी संस्कृति में है. प्रधानमंत्री ने प्रवासियों से भारत के विकास में योगदान करने की अपील भी की. उन्होंने कहा, "हमें देश को मिलजुल कर आगे ले जाना है. हमें विकास की गति बढ़ानी है। हम भारत के प्रत्येक सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे. आप भी भारत के विकास में योगदान कीजिए. यह भी पढ़े: कोलंबो : मालदीव दौरे के बाद संबंधों को प्रगाढ़ करने पर पीएम मोदी ने श्रीलंका को कहा ‘मित्र’
उन्होंने कहा कि देश की छवि पिछले कुछ सालों में काफी बदली है. मोदी ने कहा, "मैंने विश्व का भ्रमण किया है और कई देशों में रह रहे भारतीयों के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसा भारतीय संस्कृति और परंपरा के कारण है." उन्होंने कहा, "आज दुनिया में भारत की छवि सुदृढ़ हुई है। इसके श्रेय का बड़ा हिस्सा प्रवासी भारतीयों को जाता है. मैं जहां भी जाता हूं, प्रवासी भारतीयों की सफलता और उनकी निपुणता बारे में कहता हूं, प्रधानमंत्री ने बाद में भारतीय समुदाय के कई सदस्यों से हाथ मिलाया.