भारतीय अमेरिकी डॉ मूर्ति फिर से US के सर्जन जनरल के रूप में देंगे सेवाएं: जो बाइडन

अमेरिका (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति (Vivek Murthy) को सर्जन जनरल नामित किया है. बाइडन ने भरोसा जताया है कि जाने माने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी से निपटने और विज्ञान एवं चिकित्सा में लोगों का भरोसा बहाल करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

डॉ. विवेक मूर्ति (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 9 दिसंबर : अमेरिका (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति (Vivek Murthy) को सर्जन जनरल नामित किया है. बाइडन ने भरोसा जताया है कि जाने माने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी से निपटने और विज्ञान एवं चिकित्सा में लोगों का भरोसा बहाल करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

डॉ. मूर्ति (43) ओबामा प्रशासन में अमेरिका के सर्जन जनरल थे और उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अचानक पद छोड़ना पड़ा था. बाइडन ने मंगलवार को कहा, ‘‘डॉ. मूर्ति जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी मामलों में मेरे सबसे विश्वसनीय सलाहकारों में शामिल होंगे और मैं जन सेवा जारी रखने के लिए उनका आभारी हूं.’’ वैश्विक महामरी के कारण न्यूजीलैंड के टूरिस्ट हॉटस्पॉट्स में घटी नौकरियां

उन्होंने डॉ. मूर्ति को एक ‘‘प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अनुसंधान वैज्ञानिक’’ बताते हुए कहा कि वह इस पद पर दूसरी बार सेवाएं देंगे. बाइडन ने कहा, ‘‘अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने नशीले पदार्थों से लेकर मानसिक स्वास्थ्य जैसे जनस्वास्थ्य से जुड़े कुछ बड़े मसलों से निपटने में मदद की थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह कोविड-19 से निपटने, विज्ञान एवं चिकित्सा में जनता का भरोसा फिर से कायम करने में ही अहम भूमिका नहीं निभाएंगे, बल्कि वह मेरे भी अहम सलाहकार होंगे और मानसिक स्वास्थ्य, नशा, स्वास्थ्य पर असर डालने वाले सामाजिक एवं पर्यावरणीय कारकों जैसे जन स्वास्थ्य के वृहद मामलों पर भी सरकार का रुख तय करने में मेरी मदद करेंगे.’’

बाइडन ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात यह है कि वह संभावनाओं से भरे स्थान के रूप में इस देश में लोगों का भरोसा फिर से कायम करने में मदद करेंगे. वह भारतीय प्रवासियों के बेटे हैं, जिन्होंने अमेरिका के वादे पर भरोसा करते हुए अपने बच्चों का पालन-पोषण किया.’’

डॉ. मूर्ति इससे पहले 2014 से 2017 तक इस पद पर सेवाएं दे चुके हैं और इस समय सत्ता हस्तांतरण के दौरान बाइडन के कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह अध्यक्ष हैं. पेनसिल्वेनिया में बाइडन की जीत के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की याचिका खारिज

डॉ. मूर्ति ने कहा कि वह अमेरिकियों की देखभाल करने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे, हमेशा विज्ञान एवं तथ्यों पर आधारित बात करेंगे और दुनिया के ऐसे देश की सेवा करने के लिए सदा आभारी रहेंगे, जहां भारत के एक गरीब किसान के पोते को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पूरे देश के स्वास्थ्य की देखभाल करने को कह सकते हैं.

मूर्ति ने कहा कि संकट के इस क्षण में, जब कई अमेरिकी बीमार हो गए हैं और उन्होंने अपने प्रियजन को खोया है, जब लोगों की नौकरियां जा रही हैं और वे बच्चों की देखभाल के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में महामारी को समाप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करने का अवसर मिलने के लिए मैं आभारी हूं. मूर्ति का जन्म यॉर्कशायर के हडर्सशील्ड में हुआ था. उनके माता-पिता कर्नाटक से आए थे. जाने माने भारतीय अमेरिकी और इंडियासपोरा के संस्थापक एम रंगास्वामी ने डॉ. मूर्ति को सर्जन जनरल के पद पर नामित किए जाने पर कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि बाइडन उन पर पूरा भरोसा करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

ट्रंप का नया दांव: 'बोर्ड ऑफ पीस' में स्थायी सीट के लिए देशों को चुकाने होंगे 1 अरब डॉलर; ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा

‘नोबेल सम्मान न रद्द होगा, न ट्रांसफर’: Maria Corina Machado ने Donald Trump को सौंपा अपना शांति पदक; नोबेल समिति ने नियमों पर दी सफाई

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\