इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. इस्लामाबाद में कई इलाकों से आगजनी और तोड़फोड़ के मामले सामने आए हैं. इमरान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पेशावर के रेडियो पाकिस्तान की इमारत में आग लगा दी. घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी है.
प्रदर्शनकारियों ने मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी एयरक्राफ्ट को उपद्रवियों ने जला दिया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं. कई इलाकों में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थकों ने आगजनी की है.
रेडियो पाकिस्तान की इमारत में आग
Air force dummy aircraft set on fire outside Mianwali air base pic.twitter.com/shMsyi50mv
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) May 9, 2023
डमी एयरक्राफ्ट जलाया
Air force dummy aircraft set on fire outside Mianwali air base pic.twitter.com/shMsyi50mv
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) May 9, 2023
लाहौर कैंट में घुसे पीटीआई समर्थक
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर के छावनी इलाके में पीटीआई समर्थक एक सैन्य अधिकारी के घर में घुस गए. पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने ट्वीट में इस जानकारी को साझा करते हुए कहा, पीटीआई समर्थक लाहौर कैंट में सैन्य अधिकारी के घर में घुस गए.
पीटीआई समर्थकों ने टायर जलाकर सिंधु राजमार्ग को बंद कर दिया. खान की गिरफ्तारी के बाद, पीटीआई ने पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. कराची जैसे प्रमुख शहरों में मुख्य मार्गों पर सड़कें बंद कर दी गई हैं.
पीटीआई समर्थकों ने विभिन्न शहरों में मार्च शुरू किया. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कराची में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.