Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट ने बताया सही, पूरे मुल्क में यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर ब्लॉक; स्कूल भी बंद

इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़ रहे हैं. इस बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है. इस्लामाबाद HC ने फैसला सुनाते हुए कहा इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया है.

Imran Khan (Photo Credit : Twitter)

इस्लामाबाद: इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़ रहे हैं. इस बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है. इस्लामाबाद HC ने फैसला सुनाते हुए कहा इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अन्य PTI नेताओं की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने फवाद चौधरी, सैफुल्ला नियाजी, फैसल चौधरी, नईम हैदर, अली बुखारी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. Video: इमरान खान की गिरफ्तारी पर भड़के समर्थकों ने रेडियो पाकिस्तान की इमारत में लगाई गई आग, पूरे मुल्क में धारा 144 लागू. 

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी है. उनके कई समर्थक सड़कों पर आ गए हैं. पाकिस्तान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच देशभर के सभी निजी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर ब्लॉक

वहीं पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित कर दिया है. ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब को भी पूरे पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया गया है.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बिगड़े हालात के बीच भारतीय सुरक्षा बल वहां के घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए हैं.

स्थिति पर नजर बनाए हुए है भारत

रक्षा सूत्रों ने यहां एएनआई को बताया, "भारतीय रक्षा बल चौकस हैं और वहां के घटनाक्रम के मद्देनजर पाकिस्तान में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है."

भारत पहले से ही पाकिस्तानी घुसपैठ को रोकने के लिए काफी सतर्क है, लेकिन अब पाकिस्तान में स्थिति तनावपूर्ण है और आशंका है कि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान में वर्चस्व बनाए रखने के लिए कुछ कठोर प्रयास कर सकती है.

पाकिस्तान में हालात खराब

पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी ने पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) और लाहौर में कोर कमांडर के आवास सहित पूरे पाकिस्तान में कई हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं, जो कभी मोहम्मद अली जिन्ना का घर हुआ करता था.

लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, फैसलाबाद, कराची, क्वेटा सहित पूरे पाकिस्तान में पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज कराने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए, हिंसा, आगजनी की घटनाएं सामने आई. विरोध कर रही भीड़ ने घरों, कार्यालयों और वाहनों पर पथराव किया, बैनर और टायर जलाए और सड़कों को जाम कर दिया.

Share Now

\