श्रीलंका: सीरियल धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर मिला बम, एयरफोर्स ने किया निष्क्रिय

रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब सोमवार सुबह कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है. इस बम को श्रीलंकाई एयरफोर्स ने सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया है.

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (Photo Credits: IANS)

श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) में रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब सोमवार सुबह कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है. हालांकि, इस बम को श्रीलंकाई एयरफोर्स ने सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया है. वहीं रविवार को कोलंबो के चर्च और होटलों में हुए आठ बम धमाकों में अब तक 215 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 500 अन्य लोग घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी एएफपी (AFP) के अनुसार यह एक पाइप बम था जो रविवार शाम कोलंबो एयरपोर्ट (Colombo Airport) के मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़के के पास मिला. श्रीलंका एयरपोर्स के प्रवक्ता गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि संभवत: यह बम स्थानीय स्तर पर बनाया गया है. यह बम श्रीलंका में हुए 8 सीरियल बम धमाकों के बाद मिला. एयरफोर्स के एक प्रवक्ता ने बताया, 'यह करीब 6 फुट का एक पाइप बम था जो सड़क के किनारे मिला. हमने इसे हटा दिया और निष्क्रिय कर दिया है.'

यह भी पढ़ें- श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: तबाही मचाने से पहले होटल में बुफे की लाइन में लगा था हमलावर

पुलिस ने श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद 13 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही बम धमाकों के बाद कई जगह लगाये गये कर्फ्यू को भी सोमवार सुबह 6 बजे हटा लिया गया. बता दें कि श्रीलंका में यह धमाके ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन चर्च में हुए. वहीं, कोलंबो के तीन फाइव स्टार होटलों- शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया.

Share Now

\