नसाउ: तूफान डोरियन ने 20 लोगों की ली जान, राहत एवं बचाव कार्य जारी

तूफान डोरियन के कारण बहामा में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. इस दौरान यूएस कोस्ट गॉर्ड और ब्रिटिश रॉयल नेवी तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग्रैंड बहामा और अबाको द्वीप की लगभग पूरी आबादी यानी 70,000 लोगों को तुरंत सहायता की जरूरत है.

नसाउ: तूफान डोरियन ने 20 लोगों की ली जान, राहत एवं बचाव कार्य जारी
तूफान (Photo Credit: Twitter)

नसाउ : तूफान डोरियन के कारण बहामा में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. इस दौरान यूएस कोस्ट गॉर्ड और ब्रिटिश रॉयल नेवी (British Royal Navy) तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग्रैंड बहामा और अबाको द्वीप की लगभग पूरी आबादी यानी 70,000 लोगों को तुरंत सहायता की जरूरत है.

सरकार ने तूफान के कारण 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है. स्थानीय और अमेरिकी मीडिया के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री दुआने सैंड्स ने बताया कि अबाको और ग्रैंड बहामा में हुई मौतों की स्पष्ट तस्वीर मिलने लगी है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में आने वाले तूफान के कारण पोलैंड का दौरा किया रद्द

उन्होंने कहा कि अभी तक अबाको और ग्रैंड बहामा में 20 लोगों की जान जा चुकी है... ‘‘लेकिन याद रखें कि बाढ़ के पानी से भरे और क्षतिग्रस्त हुए मकानों और उनके मलबे की तलाशी अब शुरु हुई है.’’


संबंधित खबरें

Taliban New Law: महिलाओं को देखने से..., तालिबान ने अब खिड़कियों पर लगाया प्रतिबंध

Jimmy Carter Passed Away: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप ने जताया शोक

Homelessness in US: अमेरिका में 2024 में बेघरों की संख्या में 18% का उछाल, हर 10000 में 23 लोग बेघर, बच्चों की हालत ज्यादा बदतर

America: डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों की टिकटॉक पर बैन टालने की अपील ?

\