Huge Biological Risk: सूडान में जारी हिंसा के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को चेतावनी दी है. WHO ने कहा कि लड़ाकों ने एक सेंट्रल पब्लिक लैब पर कब्जा कर लिया है जिसमें पोलियो और खसरे सहित गंभीर बीमारियों के नमूने रखे हुए हैं. WHO का कहना है कि इससे 'बेहद, बेहद खतरनाक' स्थिति पैदा हो गई है. Operation Kaveri: ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था रवाना (Watch Video)
सूडान में WHO के प्रतिनिधि नीमा सईद आबिद ने बताया कि लड़ाकों द्वारा लैब पर कब्ज़ा कर लेने के बाद से बायोलॉजिकल खतरे की स्थिति बन गई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि किस लड़ाकू दल ने प्रयोगशाला पर कब्जा किया है. उन्होंने बताया कि, लड़ाकों ने प्रयोगशाला से सभी तकनीशियनों को बाहर निकाल दिया…जो अब पूरी तरह से लड़ने वाले दलों में से एक के नियंत्रण में एक सैन्य अड्डे के रूप में कब्जे में है.' लैब पर कब्जे से एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
मच सकती है भारी तबाही
ALERT: ‘Huge biological risk’ after Sudan fighters occupy lab holding samples of deadly diseases including cholera, polio and measles, creating an “extremely, extremely dangerous” situation, WHO warned
READ: https://t.co/XqOLLzawSg pic.twitter.com/hcI6yq6Zc3
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) April 25, 2023
WHO के प्रतिनिधि ने कहा कि इस कब्जे से एक बड़ा जैविक जोखिम (Biological Risk) जुड़ा है.' उन्होंने कहा कि सामग्री को सुरक्षित करने के लिए टैक्नीशियन लैब तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. यह सबसे बड़ी चिंता है, टेक्नीशियन लैब तक जाने और जैविक सामग्री को सुरक्षित करने में असमर्थ हैं.'
सईद आबिद ने कहा कि प्रयोगशाला पर लड़ाकों का कब्जा चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि यदि जंग को नहीं रोका गया तो स्थिति भयावह हो सकती है. बता दें कि सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है. इस भीषण लड़ाई में पिछले 12 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.